CG Weather Update : प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, एक क्लिक में जानें पूरा अपडेट | CG Weather Update

CG Weather Update : प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, एक क्लिक में जानें पूरा अपडेट

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में नौतपा शुरू हो गया है। नौतपा शुरू होने के चलते लोगों को गर्मी की डबल मार झेलनी पड़ रही है।

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2024 / 07:01 AM IST
,
Published Date: May 31, 2024 6:51 am IST

रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में नौतपा शुरू हो गया है। नौतपा शुरू होने के चलते लोगों को गर्मी की डबल मार झेलनी पड़ रही है। इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। नौतपा के सातवें दिन मौसम के मिजाज में बदलाव देखने क मिला है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में देर रात बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से थोड़ी रहत मिली है। वहीं नौतपा की भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में जमकर बारिश होने की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, प्रदेश का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें : पूरे महीने जमकर चांदी काटेंगे ये राशिवाले जातक, ग्रहो के गोचर से बदलेगा भाग्य 

तापमान में होगी बढ़ोतरी

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। रायपुर और बिलासपुर संभाग में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। ऐसा इसलिए कहा जाए रहा है क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को जल्द गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होगा और जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में 31 मई और छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून दस्तक दे देगा।

44  डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान

CG Weather Update : वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर रामेत प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में जल्द ही बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Prajwal Revanna Arrested: सेक्स स्केंडल का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना 35 दिनों बाद गिरफ्तार.. विमान से उतरते ही लिए गए कस्टडी में..

इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers