प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, तेज बारिश-आंधी का अलर्ट जारी, जल्द मानसून देगा दस्तक, जानें आपके शहर का हाल

MP Weather Update चक्रवात का प्रभाव, छाएंगे बादल, 3 संभागों और 13 जिलों में तेज बारिश-आंधी का अलर्ट, मानसून की दस्तक जल्द

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 03:38 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 03:38 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कभी तेज धूप तो कभी तेज आंधी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। बता दें एमपी में एक हफ्ते के अंदर मानसून दस्तक दे सकता है, लेकिन इसके पहले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से 23 जून तक प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से बारिश की संभावना है। आज मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही राजस्थान से सटे रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ में भी मौसम बिगड़ा रहेगा। भोपाल में दिन में तेज बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, जबलपुर-उज्जैन में आंधी चल सकती है।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, धार, बैतूल में बारिश हो सकती है। वहीं, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर में बादल छाए रहेंगे। यहां हवा की रफ्तार ज्यादा रहेगा। कुछ जिलों में यह 50 किमी या इससे ज्यादा हो सकती है।वही 20 जून से जबलपुर में आसमान पर बादल छा सकते हैं और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।

23 जून तक गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भारी बारिश हो सकती है। बिपरजॉय के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में 21 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही जबलपुर, जबलपुर और रायसेन में 21 जून को तेज बारिश की संभावना है। भोपाल में 20 और 21 जून को तेज बारिश और 22-23 जून को गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा की आशंका है।

ये भी पढ़ें- चैटिंग-कॉलिंग बनने जा रही और भी ज्यादा मजेदार, WhatsApp पर आने वाले है ये 4 नए फीचर्स, जानें

ये भी पढ़ें- युवाओं का भविष्य खराब करने वाली कांग्रेस सरकार का तोड़ेंगे गुरुर, प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं को दिया धन्यवाद

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें