Today Weather Update: इन क्षेत्रों में बादल ने फिर जमाया डेरा, 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Today Weather Update: इन क्षेत्रों में बादल ने फिर जमाया डेरा, 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Latest Update | Source : File Photo
पटना: Today Weather Update देश के कई राज्यों में मानसून की विदाई के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन अभी भी कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवात दाना तूफान का असर कुछ प्रदेशों में देखने को मिल रहा है। बिहार में भी इसका असर देखने को मिला है। चक्रवात के कारण यहां तापमान में तीन से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है।
Today Weather Update चक्रवात दाना तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग अनुसार आज 26 अक्टूबर को 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे। झारखंड और बंगाल से सटे इलाकों में कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।
भीषण वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात का खतरा भले ही टल गया है, लेकिन इसके प्रभाव से भीषण वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान भद्रक जिले के चांदबाली में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र में 156 मिमी बारिश हुई।

Facebook



