MP Weather alert: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में जल्द ही महत्वपूर्ण परिवर्तन नजर आने वाला है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मानसून की बारिश मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है। वज्रपात के साथ ही अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। कुछ नदी अपने उफान पर चल रही है। विदिशा के 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जबकि 25 घर ध्वस्त हो गए हैं।
MP Weather alert: इंदौर और उज्जैन में मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। वहीं शाजापुर में चीलर नदी अपने उफान पर बह रही है। मानसून की गति अच्छी नजर आ रही है। इंदौर उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग द्वारा अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इंदौर उज्जैन, नर्मदा पुरम, सागर, ग्वालियर चंबल सहित शहडोल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे तक कई क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।
MP Weather alert: जिन क्षेत्रों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। उसमें धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच शामिल है। इसमें 8 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, कटनी, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, उमरिया में 4 इंच तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
ये भी पढ़ें- अगर आप भी रहते है हॉस्टल में तो हो जाइए सावधान, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल, जानें
ये भी पढ़ें- टमाटर ने छीना स्वाद, आज ही घर में ट्राय करें ये बिना टमाटर का स्वादिष्ट रेस्पी, थाली में लगेगा स्वाद का तड़का