MP Weather Update: भोपाल। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं, कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश न होने के चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में अब बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। मौसम केंद्र ने अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश के आसार
MP Weather Update: रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
Follow us on your favorite platform: