IMD Weather Update: मानसून तबाही मचाने को तैयार... अगले दो दिन छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी |IMD Weather Update

IMD Weather Update: मानसून तबाही मचाने को तैयार… अगले दो दिन छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

IMD Weather Update: मानसून तबाही मचाने को तैयार... अगले दो दिन छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Edited By :   Modified Date:  July 8, 2024 / 01:38 PM IST, Published Date : July 8, 2024/1:38 pm IST

IMD Weather Update: नई दिल्ली। देश में मानसून के दस्तक देती ही कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। कहीं नदियां उफान पर है तो कहीं गरज-चमक कर जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने हिमाचल-उत्तराखंड समेत 16 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More : Bihar Lightning Death: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 12 लोगों की मौत, सीएम ने किया इतने लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान 

भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन उत्तर पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर के असम समेत देश के 10 राज्यों में बारिश कहर बनकर टूटी है। पहाड़ी राज्यों में कई जगह भूस्खलन और कई स्थानों पर सड़कें धंसने से वाहनों की आवाजाही भी रुक गई है। मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां नदियां उफान पर हैं। असम में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं।

Read More : EPF Interest Rate: पीएफ खाताधारकों की बल्ले-बल्ले..! इस दिन अकाउंट में आएगा ब्‍याज का पैसा 

अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना

IMD Weather Update: आईएमडी ने बताया कि अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी भारी बारिश की संभावना जताई गई। राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp