IMD Weather Update: नई दिल्ली। देश में मानसून के दस्तक देती ही कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। कहीं नदियां उफान पर है तो कहीं गरज-चमक कर जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने हिमाचल-उत्तराखंड समेत 16 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन उत्तर पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर के असम समेत देश के 10 राज्यों में बारिश कहर बनकर टूटी है। पहाड़ी राज्यों में कई जगह भूस्खलन और कई स्थानों पर सड़कें धंसने से वाहनों की आवाजाही भी रुक गई है। मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां नदियां उफान पर हैं। असम में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं।
अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना
IMD Weather Update: आईएमडी ने बताया कि अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी भारी बारिश की संभावना जताई गई। राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।