रायपुर: CG Me Aaj Mausam Kaisa Rahega जब से सावन का महीना शुरु हुआ है तब से छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर आ गई है तो दूसरी ओर कई सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। जिसके चलते आवाजाही काफी प्रभावित हो गई है। बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी भी जारी कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर विभाग ने प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।
CG Me Aaj Mausam Kaisa Rahega मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ बस्तर व सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बिलासपुर, गौरेल-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि आज भी सुबह से राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां सुबह से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है। साथ ही कई हिस्सों में भी झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले मौसम विभाग ने 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी था।
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लगभग इस माह का कोटा पूरा कर लिया है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, अब तक बारिश में 4 फीसदी की ही कमी रह गई है। पिछले दो दिनों की बात करें तो लगातार हो रही बारिश ने करीब 8 फीसदी कमी को पूरा किया। 1 जून से अब तक 495.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, हालांकि 487.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसमें अब तक दो प्रतिशत का ही अंतर है।