Heavy Rain Alert | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Heavy Rain Alert देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भी खबर दी है। विभाग ने कई हिस्सों में मध्यम भारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई प्रदेशों में आंधी तूफान के साथ आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
Heavy Rain Alert मौसम विभाग के अनुसार, आज 25 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कर्नाटक में बारिश के साथ तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
Read More: 25 March Ki Sehri Ka Time: 24वां रोजा रखने से पहले कब खाई जाएगी सहरी, यहां जानें सही समय
हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं, वहीं 26-27 मार्च को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा 28 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है, और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों में मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2-3°C की गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
24 और 25 मार्च 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#imd #india #shorts #thunderstorm #hailstorm #rainfall@moesgoi @DDNational @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/VWIMNgnC3m
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 24, 2025