Cyclone Biparjoy : देश में दिख रहा बिपरजॉय का असर, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Alert regarding Cyclone Biparjoy : चक्रवात बिपारजॉय 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में पहुंच चुका है। राजस्थान के कई हिस्सों में 17 और

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 06:37 AM IST,
    Updated On - June 17, 2023 / 06:37 AM IST

नई दिल्ली : Alert regarding Cyclone Biparjoy : अरब सागर में उत्पन्न हुए इस साल के पहले चक्रवात बिपारजॉय ने 15 जून की शाम को उत्तरी गुजरात के तटों से टकराया। अब यह उत्तर पश्चिम गुजरात और पाकिस्तान के दक्षिण सिंध के आसपास के हिस्सों की ओर बढ़ गया है। माना जा रहा है कि यह अब दक्षिण राजस्थान के ऊपर उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा। हालांकि इसका असर 18 जून की सुबह तक गुजरात तट पर महसूस किया जाएगा। इसके चलते सौराष्ट्र और कच्छ तट पर हवाओं की गति 25 से 30 किलोमीटर होगी। 18 जून की सुबह तक हवा की लहरें भी ऊंची रहेंगी। हवा की गति कम होने लगेगी और 18 जून की सुबह से लहरों की ऊंचाई भी कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के 5 एजेंडा सेट! बीजेपी क्यों है लेट? छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात पर शुरू हुआ शह और मात का खेल

राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक चक्रवात बिपारजॉय 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में पहुंच चुका है। इसके चलते आज गुजरात के कच्छ क्षेत्र, पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। राजस्थान के कई हिस्सों में 17 और 18 जून को हल्की से लेकर भारी स्तर की बारिश होगी।

राजधानी दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

Alert regarding Cyclone Biparjoy :  अगर दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो 18 से 20 जून तक एक-दो बार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात बिपारजॉय का संयुक्त प्रभाव होगा। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इसी अवधि में आंधी-बारिश आ सकती है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक की लड़ाई, MP में आई! कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के फैसले मचा रहे एमपी में सियासी बवाल

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

एजेंसी के मुताबिक अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी भी चल सकती है। इससे लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में आज हल्की से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजस्थान में सोमवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, चारों ओर से होगी धन की बरसात… 

ऐसा रहेगा दक्षिणी राज्यों क हाल

Alert regarding Cyclone Biparjoy :  आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें