MP weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से तेज बारिश हो रही है। फिलहाल झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। एमपी मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर समेत 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
MP weather update: मानसूनी सिस्टम की एक्टिविटी के चलते प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश की बौछारों से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है। फिलहाल मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मानसून की रफ्तार एक बार फिर से धीमी हो गई थी। नए सिस्टम के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। फिलहाल कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें- विकास पर्व में सौगातों का दौर जारी, आज इस विधानसभा को मिलने जा रही कई तोहफे
ये भी पढ़ें- आज से इन 4 राशियों के जातकों को जमकर धन वर्षा, मां लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा, होगा भाग्योदय, खुलेंगे सफलता के द्वार