Publish Date - January 16, 2025 / 07:15 AM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 07:15 AM IST
भोपाल। MP Weather Latest Update : दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं अपना कहर ढा रही हैं, तो वहीं कई राज्य शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते बारिश होने की संभावना है।
MP Weather Latest Update : मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया में बारिश होने का अनुमान जताया है। तो वहीं बारिश के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। श्योपुर और मुरैना में आंधी की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू होगा।
अगले दो दिन का ऐसा रहेगा मौसम
आज भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, विदिश, रायसेन, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 8.4 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री और इंदौर में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा सीहोर टेमप्रेचर 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, शाजापुर के पास गिरवर में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी में 4.7 डिग्री, नौगांव-कल्याणपुर में पारा 5 डिग्री दर्ज किया गया है।
अगले दो दिनों में मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ठंडे मौसम का अनुमान है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना जैसे स्थानों पर बारिश हो सकती है और 17 जनवरी से ठंड का दौर फिर से शुरू होगा।
क्या भोपाल और अन्य प्रमुख शहरों में बारिश होगी?
हां, मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, शिवपुरी, और अन्य शहरों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अगले दो दिनों तक इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरे का असर कब तक रहेगा?
दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है, जिससे मध्यप्रदेश में भी ठंडे और कोहरे वाले दिन हो सकते हैं। शीतलहर और कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है, और 17 जनवरी से ठंड में और इजाफा होगा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का मौसम पर क्या असर है?
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना है। यह प्रणाली पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में बारिश और ठंड का कारण बन सकती है।
क्या श्योपुर और मुरैना में कोई विशेष मौसम परिवर्तन होगा?
हां, मौसम विभाग ने श्योपुर और मुरैना में आंधी का अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है।