भोपाल। MP Weather Latest Update : दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं अपना कहर ढा रही हैं, तो वहीं कई राज्य शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते बारिश होने की संभावना है।
MP Weather Latest Update : मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया में बारिश होने का अनुमान जताया है। तो वहीं बारिश के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। श्योपुर और मुरैना में आंधी की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू होगा।
आज भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, विदिश, रायसेन, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 8.4 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री और इंदौर में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा सीहोर टेमप्रेचर 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, शाजापुर के पास गिरवर में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी में 4.7 डिग्री, नौगांव-कल्याणपुर में पारा 5 डिग्री दर्ज किया गया है।
Follow us on your favorite platform: