रायपुर : CG Weather Update : फेंजल तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रविवार दोपहर से बदल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की बारिश भी हो रही है। चक्रवाती तूफान के असर से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। इस कारण से पूरे प्रदेश में ठंड काम हुई है। बात की जाए पिछले 24 घंटों की तो सुकमा जिले में हल्की बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के अलावा 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
CG Weather Update : मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई। वहीं अगले दो दिन तक प्रदेश के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार की सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर के बाद सभी जगह हल्की-हल्की बारिश होने लगी। अचानक हुई बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने के आसार है।
CG Weather Update : राजधानी में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से साढ़े 3 डिग्री कम रहा। वहीं राजनांदगांव में ही अधिकतम तापमान सामान्य से मामूली ज्यादा रहा। दूसरी ओर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात का तापमान साढ़े 7 डिग्री तक बढ़ गया। बस्तर में बादल छाने के कारण जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से साढ़े 7 डिग्री ज्यादा रहा।