CG weather update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के लोगों को कभी तेज धूप तो कही पर आंधी, तूफान और बारिश का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हाल ही में मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी ने उन किसानों का चिंता बढ़ा दी है जिसकी फसल खेत में खड़ी हुई है और कटी नहीं है।
CG weather update: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के लिए सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन संभाग के एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। बस्तर संभाग के सभी जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां के कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें- जानें ऐसा क्या हुआ जो अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ने के बाद कही पैर पड़ने की बात, वायरल हो रहा ट्वीट
ये भी पढ़ें- देवर और भाभी की हुई आखें चार, पति को पता चला तो हो गया ये कांड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग