अगले 10 दिनों का मौसम: रायपुर। देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं नदियां उफान पर हैं तो कही बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कही भूस्खलन से तबाही मची हुई तो कही भूकंप के झटके पड़ रहे हैं। कुछ स्थानों पर तो इतनी तेज बारिश हो रही है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा भी लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। लगातार हो रही बारिश से हर कोई परेशान हो गया है। ऐसे में ये मौसम और कितने दिन लोगों को सताने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको यहां देने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में लगतार चार दिनों से बारिश हो रही है। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां सुबह से बारिश हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून टर्फ बनने से बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, सरगुजा संभाग में भी अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि एक से दो दिन तक ऐसे ही हालत बने रहेंगे।
10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
इधर मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर व सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बिलासपुर, गौरेल-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में अगले 10 दिनों का मौसम