Rain in most parts of Chhattisgarh today: रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में आज बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग ने मध्यम बारिश की संभावना जताई है, कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी दी है। कहा जा रहा है कि रायपुर समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, दिन में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। दक्षिणी ओडिशा के ऊपर निम्न दाब का सिस्टम बना है।
वहीं बीती रात हुई बारिश से स्कूल मैदान डूब गया है, भाटागांव प्राथमिक शाला में पानी भरा है, बच्चों को पानी से होकर कक्षा तक जाना पड़ रहा है, नगर निगम का काम चल रहा है, जिसके चलते स्कूल में बारिश का पानी जमा हो गया है।