भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़कती गर्मी के प्रकोप लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने अब प्रदेश वासियों को राहत भरी खबर दी है। बता दें कि प्रदेशभर में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। प्रदेश में तेज गर्मी के बाद अब बारिश-आंधी का दौर शुरू हो गया है। आशंका है की आने वाले चार दिनों तक कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।
दरअसल, कल देर शाम भी भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही बात करें अन्य शहरों की तो ग्वालियर, महू, सीहोर और राजगढ़ में भी बारिश है। इस बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। बारिश के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई। विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: