CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में होगी आफत की बारिश! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में होगी आफत की बारिश! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 07:56 AM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 07:56 AM IST

रायपुर: CG Weather Update Today प्रदेश में एक बार फिर मौमस का मिजाज बदलने वाला है। 24 घंटे के अंदर कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, रायगढ़ और कोरबा जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आसार है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: सिद्धि योग से कर्क और तुला समेत इन राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, धन-संपत्ति में होगी बरकत, मिलेगा लाभ ही लाभ 

CG Weather Update Today एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। वहीं 29 अगस्त से छत्तीसगढ़ में बारिश की एक्टिविटी बढ़ेंगी। 30 अगस्त से एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक मानसून की ट्रफ लाइन सीधी, गुना, जैसलमेर, डाल्टनगंज, राजस्थान के पूर्वी हिस्से से लेकर पश्चिम बंगाल तक बनती दिखाई दे रही है। इसका भी प्रदेश के मौसम पर सीधा असर पड़ेगा।

Read More: Sherlyn Chopra Hot Pics: शर्लिन चोपड़ा का ये अवतार देख फैंस हुए मदहोश, वायरल हुई तस्वीरें 

आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 892.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 27 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1862.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 492.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 895.7 मिमी, बलरामपुर में 1306.8 मिमी, जशपुर में 752.3 मिमी, कोरिया में 914.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 893.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो