CG Weather Update: Bhilai heat breaks record of ten years

CG Weather Update: इस्पात नगरी में गर्मी ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने इन जिलों में भी जारी किया लू चलने का अलर्ट

CG Weather Update: Bhilai heat breaks record of ten years इस्पात नगरी में गर्मी ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2023 / 03:36 PM IST
,
Published Date: June 17, 2023 3:36 pm IST

CG Weather Update: Bhilai heat breaks record of ten years

भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोग गर्मी से बेहद परेशान हैं। चिलचिलाती गर्मी से लोग घर से बाहर निकली भी नहीं पा रहे हैं। बात करें इस्पात नगरी भिलाई की तो यहां गर्मी में पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया है। भीषण गर्मी के चलते सड़के सुनसान हो गई है। जून के दूसरे पखवाड़े में भी लू जैसे हालात होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

Read More: जंगल में इस हाल में मिला नर कंकाल, देखकर फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें 

दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश के 9 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में भी अलर्ट किया गया है।

Read More: शादी के मंडप में पूरी नहीं हुई युवकों की डिमांड, चाकू से किया हमला, फिर गांव वालों ने जो किया..

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 19 जून तक लू और भीषणा गर्मी की स्थिति बनी रह सकती है। आने वाले कुछ दिनों के लिए गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है 21 जून तक मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ के बस्तर के रास्ते हो सकती है। मानसून के 24 जून तक रायपुर पहुंचने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें