CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें मौसम का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें मौसम का हाल

  •  
  • Publish Date - August 31, 2024 / 09:01 AM IST,
    Updated On - August 31, 2024 / 09:01 AM IST

रायपुर: CG Weather Update देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला हैं। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई ​इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी सूबे के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में होगा बदलाव, जीवनसाथी के सहयोग से हर कार्य में मिलेगी सफलता, पूरे होंगे रुके हुए काम 

CG Weather Update मौसम विभाग ने बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इतना ही नहीं कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। छत्तीसगढ़ में 1 जून 2024 से 29 अगस्त तक 899.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1862.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 497.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

Read More: आज से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, बिजनेस और कारोबार में होगा लाभ, पैसों से भर जाएगी तिजोरी! 

आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 908.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 30 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1881.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 506.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 916.4 मिमी, बलरामपुर में 1326.5 मिमी, जशपुर में 794.0 मिमी, कोरिया में 930.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 929.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो