CG Weather Update: मनेंद्रगढ़। देश में एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया है। मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 12 फरवरी से कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
बात करें छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ की तो यहां आज गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई है। इतना ही नहीं, बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घुटरा और कठौतिया इलाके में ओले गिरे हैं। सरगुजा संभाग में भी मौसम का मिजाज बदला है। संभाग के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। बता दें कि कल मैनपाट इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई थी। वहीं, बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल भी हुई थी।
CG Weather Update: बता दें कि 13 फरवरी से पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।मौसम विभाग ने 13 फरवरी के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है, कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, विभाग का कहना है, कि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में बदलाव हो रहा है।