CG Weather Today: प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में नहीं मिलेगी लोगों को राहत! जानें क्या है मौसम विभाग की चेतावनी

CG Weather Today: प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में नहीं मिलेगी लोगों को राहत! जानें क्या है मौसम विभाग की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - August 18, 2024 / 10:52 AM IST,
    Updated On - August 18, 2024 / 10:52 AM IST

रायपुर: CG Weather Today पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानसून सुस्त पड़ गया है। लेकिन कई जिलों में अभी भी मौमस का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रही। हालांकि सरगुजा संभाग में विभिन्न क्षेत्रों में बारिश अच्छी रही। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में सरगुजा व बिलासपुर संभाग भारी बारिश की संभाना चताई है। वहीं दूसरी ओर मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

CG Weather Today IMD के मुताबिक प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की एक्टिविटी जारी रह सकती है। इससे प्रदेश के कई जिलों में मध्य से लेकर भारी बारिश की संभावना है। शनिवार सुबह से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More: रविवार सुबह बदलेगा इन 5 राशिवालों का भाग्य, सूर्य देव की कृपा से बनेंगे धन आगमन के योग 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।

Read More: Asha Devi On Kolkata Case: कोलकाता हत्याकांड मामले पर जमकर बरसी निर्भया की मां, कहा-‘ कानून जरूर बनाए गए लेकिन उस पर कोई काम नहीं हुआ’ 

एक जून 2024 से अब तक राज्य में 788.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 17 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1711.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 424.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 751.4 मिमी, बलरामपुर में 1128.3 मिमी, जशपुर में 613.4 मिमी, कोरिया में 777.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 788.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp