रायपुर : तेज गर्मी से परेशान राजधानी रायपुर के लोगों को आज बड़ी राहत मिली हैं। हफ्ते भर बाद राजधानी में जोरदार बारिश हुई। वही मौसम विभाग की माने तो बारिश का यह दौरा अब आगे भी जारी रहेगा। (CG Weather Report Today) राजधानी रायपुर के सतब ही प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। इससे न सिर्फ आम लोगों को राहत मिलेगी बल्कि कृषि कार्य में भी किसानो को आसानी होगी।
BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM भूपेश बघेल की सामने आई प्रतिक्रिया, जाने क्या कहा…
दरअसल प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावनाएं है जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी लार दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति बनी रहेगी। (CG Weather Report Today) बुधवार को दुर्ग और रायपुर में उमस से लोग परेशान हुए। दोनों ही जगहों में तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहे लेकिन शाम होते ही बदल जमकर बरसे।