CG weather update: रायपुर। अप्रैल के महीने की आज आखिरी तारीख है लेकिन भीषण गर्मी पड़ने की जगह झमाझम बारिश का दौर जारी है। तो वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में यलो तो कई जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले 18 घंटे तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
CG weather update: कई सिस्टम एक्टिव होने के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। बाकि कई जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और कई जगहों पर वज्रपात, तेज हवाओं की संभावना जताई है। साथ ही बताया कि प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के बच्चों के हित में बड़ा फैसला, मिड डे मील में बच्चों को परोसी जाएगी बाजरे की रोटी और खिचड़ी
ये भी पढ़ें- मायावती ने सांप्रदायिक दलों की उड़ाई नींद, नगर निगम चुनावों में किया ऐसा काम कि सब रह गए हैरान