MP CG Weather Update: भोपाल। देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ जमकर बर्फबारी होने की बात कही है। जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ रहा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लोग ठंड से बचन के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम कैसा रहने वाला है…
मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलेगी। IMD के मुताबिक, अगले 3 दिन तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड के आसार नहीं हैं। इसके बाद 7 जनवरी से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव होगा। जी हां.. बर्फ़ीली हवाओं के असर से प्रदेश में फिर ठंड बढ़ेगी। साथ ही कोहरा भी बढ़ेगा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।
इधर, इंदौर के मौसम में लगातार बदलाव दिख रहा है। अब एक बार फिर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, ईरान और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है । विक्षोभ के कारण इंदौर के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से बढ़ कर 11.2 डिग्री पर पहुंच चुका है। अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। IMD के मुताबिक, आने वाले 4 दिनों तक इसी तरह के हालात रहेंगे।
पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में गुलाबी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 छत्तीसगढ़ दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है, कुछ स्थानों पर 1-2°C की मामूली वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, खासकर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे राज्यों में कड़ाके की ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना है, जबकि छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुलाबी ठंड का असर बना रहेगा।
हां, मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में छिटपुट बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे ठंड का असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ेगा।
गर्म कपड़े पहनें, घर के अंदर रहें, गरम पेय पदार्थों का सेवन करें, और जरूरतमंद लोगों की मदद करें। कड़ाके की ठंड में हीटर या आग का उपयोग सावधानीपूर्वक करें।