Aaj ka Mausam 25 January 2025: भोपाल। दिल्ली-NCR समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है। पिछले चार पांच दिनों जहां उत्तर भारत में तेज धूप की वजह से गर्मी का अहसास हो रहा था, वहीं अब एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा-पंजाब आधे दिसंबर से लेकर पूरी जनवरी कड़ाके की ठंड का सितम झेल रहे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म हो गया है और पहाड़ों से बर्फीली हवाएं फिर उत्तर भारत की ओर आने लगी हैं। IMD ने कई उत्तरी राज्यों में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान लगाया है। राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा, फत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में कोहरा रह सकता है। वहीं, मध्यप्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी ने वापस दस्तक दे दी है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सर्द हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। भोपाल में एक दिन में पारा पारा लुढककर 6.8 डिग्री पहुंच गया है। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि, अब 29 जनवरी के बाद ठंड से राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में आज मौसम साफ और सुहावना रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इस बीच, रात में हल्की ठंड बढ़ सकती है। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण दिन में गर्मी महसूस की जा रही है। उधर, सरगुजा संभाग में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।