फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, बनने जा रहा नया सिस्टम, विभाग ने इन संभागों के लिए जारी किया अलर्ट

MP Weather Update 16 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया सिस्टम, 17 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम, आज 4 संभागों में हल्की वर्षा के आसार

  •  
  • Publish Date - August 13, 2023 / 02:30 PM IST,
    Updated On - August 13, 2023 / 02:30 PM IST
Madhya Pradesh Weather Update

Madhya Pradesh Weather Update

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून पर ब्रेक लग गया है। लेकिन नया सिस्टम बनने के बाद एक बार फिर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। एमपी मौसम विभाग की माने तो 18 अगस्त के बाद जमकर बदरा बरसेंगे। बता दें 16 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिससे रीवा, शहडोल, मंडला समेत पूर्वी हिस्से में बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

MP Weather Update: वही गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिससे मध्यप्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के मौसम में बदलाव दिखाई देगा, वही लोकल सिस्टम की वजह से भोपाल में बूंदाबांदी हो सकती है। 15 अगस्त से पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इतना ही नहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बूंदबांदी हो सकती है, वही जबलपुर और ग्वालियर में धूप-छांव वाला मौसम रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- मंगल के गोचर करने से चमक उठेगी इन 6 राशियों के जातकों की किस्मत, सफलता के होगा लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें