MP Weather Update: अगले 72 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार, विभाग ने जारी किया अलर्ट, एक साथ एक्टिव हुए 3 सिस्टम

MP Weather Update मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव, एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव, छाएंगे बादल, 15 जिलों बारिश-बिजली की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2023 / 06:27 PM IST,
    Updated On - October 15, 2023 / 06:27 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। नवरात्रि में पश्चिमी विक्षोभ के असर और अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग, सागर और रीवा संभाग के जिले में बारिश होने की संभावना जताई है ।इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने चमकने की भी आशंका है। खासकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटे जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है ।

अगले 72 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से प्रदेश में अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग संभागों में बारिश होने की संभावना है, इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात की आशंका है। आज ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग का मौसम बदलने की संभावना है, इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी। सोमवार 16 अक्टूबर को भी ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग, भोपाल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग, इंदौर संभाग के जिले झाबुआ धार में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। इसके साथ ही 17 अक्टूबर को ग्वालियर चंबल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है।

20 अक्टूबर के बाद दिखेगा ठंड का असर

MP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ग्वालियर चंबल सागर रीवा और उज्जैन संभाग में बारिश करवा सकता है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि प्रदेश में कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। ऐसे में कटी हुई फसलों को नुकसान हो सकता है, इसीलिए वह अपनी फसलों को सुरक्षित स्थानों में रख लें। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही 18 अक्टूबर से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में ठंड का असर तेज होने का अनुमान है।

आज इन जिलों में बारिश-बिजली की चेतावनी

– MP Weather Update: चंबल संभाग के जिलों , सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया जिलों में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है।
– MP Weather Update: रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में बिजली गिरने और चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- Rau Assembly Election 2023: कांग्रेस के प्रभाव वाली सीट पर उम्मीदवार रिपीट, पटवारी के खिलाफ वर्मा

ये भी पढ़ें- Bargi Assembly Election 2023: बरगी में घमासान, मां की हार का बदला लेने उतरा बेटा, गोगपा लगाएगी सेंध

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक