MP Weather News

MP Weather News: अगले दो दिन के लिए बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में बढ़ेगा कोहरा, देखें मौसम अपडेट

MP Weather News 2 वेदर सिस्टम एक्टिव, 1 दिसंबर तक वर्षा, छाए रहेंगे बादल, आज 2 दर्जन जिलों में बारिश के आसार, कोहरा-ओलावृष्टि-तेज हवा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2023 / 06:27 PM IST
,
Published Date: November 29, 2023 6:27 pm IST

MP Weather News: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों बादलों ने डेरा डाले हुए है। जिसके चलते पिछले 2 दिन से मौसम में कोई खासा अस नहीं देखा गया है। लेकिन आने वाले अगले 2 दिन तक मौसम ऐसा बी बने रहने की संभावना एमपी मौसम विभाग ने जताई है। जिसके चलते प्रदेश के 40 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें से कही मध्यम तो कही तेज बारिश होगी। जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 30 नवंबर तक और पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में 29 नवंबर तक के लिए बारिश गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

दो दिन भारी बारिश की संभावना

MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के मुताबित 1 दिसंबर तक प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है, वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले 2 से 3 दिन तक यानी 1 दिसंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में धीरे धीरे गिरावट आना शुरू होगी, लेकिन तेज ठंड का असर दूसरे हफ्ते से देखने को मिलेगा।

इन जिलों में बारिश के आसार

MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।भोपाल-इंदौर संभाग में बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। आज इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, पन्ना, सागर, भोपाल में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

1 दिसंबर तक इन जिलों में बारिश-कोहरे के आसार

– MP Weather News: एमपी मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है।
– MP Weather News: अगले 3 दिन तक डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया, कटनी, दमोह विदिशा, रायसेन, सीहोर ,भोपाल समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, वही आज बुधवार को बालाघाट,सिवनी,छिंदवाड़ा,बैतूल,मंडला में तेज बारिश के आसार है।
– MP Weather News: भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है, यहां घने कोहरे के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के आसार है।
– MP Weather News: सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग तापमान में गिरावट के साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने आशंका ।भोपाल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कोहरा छाया रहेगा।

ये भी पढ़ें- Gwalior News: नई सरकार आने से पहले छिड़ा जमीनी विवाद, कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, RSS से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- Vivo Upcoming Series 2023: एक बार फिर बाजार से सबकी छुट्टी करने आ रही Vivo की नई सीरीज, फीचर्स हो गए लीक, जानें…

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers