समाज का अभिमान…महिलाओं का सम्मान, स्वर्णकार समाज ने महिलाओं को किया सम्मानित

Swarnakar Community honored women on international Women's day: समाज का अभिमान...महिलाओं का सम्मान, स्वर्णकार समाज ने महिलाओं को किया सम्मानित

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 04:39 PM IST
Swarnakar Community honored women

Swarnakar Community honored women

भिलाई: Swarnakar Community honored women  संत नरहरी महाराज स्वर्णकार महिला समिति भिलाई-दुर्ग व महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज भिलाई-दुर्ग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हाऊसिंग बोर्ड,भिलाई में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रगति महिला बैंक सेक्टर 02 की अध्यक्ष अश्वनी नागलेजी मौजूद रहीं। उनके साथ में अतिथि दीपाली दाभोलकरजी (प्रतिनिधी प्रगति महिला बैंक व सेवा प्रमुख राष्ट्र सेवा समिति) थी।

Read More: Income Tax Recruitment 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी

Swarnakar Community honored women  कार्यक्रम के दौरान कल्पना स्वर्णकार, उपाध्यक्ष कविता कूर्वे की अध्यक्षा में समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही पुष्प रंगोली प्रतियोगिता, होली त्योहार आधारित व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। समस्त विजयी प्रतियोगीयो को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Read More: Kawasi Lakhma Latest News: कवासी लखमा का नक्सल कनेक्शन?.. फंडिंग मामले पर पूछताछ के ख़बरें, डॉ महंत ने कही ये बात

कार्यक्रम में महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार रोकड़े, संतोष स्वर्णकार, संरक्षक सदस्य हरीश उदवांत, दिनेश बुल्बुले, डॉक्टर साधना रोकड़े, सचिव अनीता डूभंरे, सहसचिव अर्चना रोकड़े के अलावा वरिष्ठों में शारदा दांते, ममता भरने, द्रोपती रोकड़े, वैशाली कुर्वे, कुसुम भुजाडे, सिन्धुबाई रोकड़े, आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Read More: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए शानदार मौका, नए रिडीम कोड्स से फ्री में पाएं एक्सक्लूसिव आइटम्स!