Stock Split News: फिर सस्ता मिलेगा शेयर! कंपनी ने दूसरी बार किया स्प्लिट का ऐलान, ये रही रिकॉर्ड डेट

Stock Split News: फिर सस्ता मिलेगा शेयर! कंपनी ने दूसरी बार किया स्प्लिट का ऐलान, ये रही रिकॉर्ड डेट

Stock Split News: फिर सस्ता मिलेगा शेयर! कंपनी ने दूसरी बार किया स्प्लिट का ऐलान, ये रही रिकॉर्ड डेट

(Stock Split News, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 27, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: July 27, 2025 11:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट: 21 अगस्त 2025
  • फेस वैल्यू ₹5 से घटकर ₹2 प्रति शेयर होगी
  • शेयर एक महीने में 5.84% चढ़ा, सालभर में 18% टूटा

Stock Split News: देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Dev Information Technology Ltd) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दिया है कि वह अपने शेयरों का दूसरी बार स्टॉक स्प्लिट (बंटवारा) करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 निर्धारित की है।

स्टॉक की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये

कंपनी स्टॉक स्प्लिट के जरिए मौजूदा 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को छोटे हिस्सों में विभाजित किया जाएगा। वहीं, इस बंटवारे के बाद शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों के पास मौजूद एक शेयर के बदले उन्हें दो से अधिक नए शेयर मिल सकते हैं। जिससे शेयर की कीमत कम होगी और लिक्विडिटी बढ़ जाएगी।

 ⁠

निवेशकों को डिविडेंड भी दे चुकी है कंपनी

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में भी अपने शेयरों का बंटवारा किया था, जब एक शेयर को दो हिस्सों में (स्प्लिट) विभाजित किया था। आखिरी बार निवेशकों को साल 2024 में 0.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया गया था।

पिछला कारोबारी सत्र में शेयर का प्रदर्शन

वहीं, अगर कंपनी के शेयर प्रदर्शन की बात करें, तो यह स्टॉक 25 जुलाई को 0.46% गिरावट के साथ 114.74 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, बीते एक महीने में इसमें 5.84% की बढ़त देखी गई है। वहीं, छह महीने के भीतर निवेशकों को लगभग 24.16% का नकारात्मक रिटर्न मिला और सालभर में यह स्टॉक 18.05% तक फिसल चुका है। देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का 52 हफ्तों का का उच्च स्तर 191 रुपये और निचला स्तर 94.43 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 258.56 करोड़ रुपये है। प्रमोटर्स के पास 66.63% हिस्सेदारी है जबकि पब्लिक के पास 33.37% की हिस्सेदारी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।